चेहरे पर शहद लगाने से क्या होता है? चेहरा आपका कितना भी खूबसूरत क्यों नहीं हो, अगर स्किन रूखी और बेजान है तो चेहरे की खूबसूरती कोई मायने नहीं रखती। रूखी त्वचा होना भी तैलीय त्वचा की तरह ही परेशानी का सबब है। सूखी और मुरझाई हुई स्किन चेहरे की रौनक छीन लेती है। ऐसी स्किन वाले लोगों के चेहरे पर झुर्रियां जल्दी आने लगती है।
चेहरे पर शहद लगाने से क्या होता है
स्किन के ड्राई होने का सबसे बड़ा कारण स्किन के नीचे मौजूद ग्रंथियों के द्वारा सीबम या प्रा्कृतिक तेल का पर्याप्त मात्रा में उत्पादन नहीं होना, जिसकी वजह से ड्राईनेस या रूखेपन की समस्या होती है। ड्राई स्किन में खुजली, जलन जैसी कई समस्याएं होती हैं, जिन्हें नजर अंदाज नहीं किया जा सकता।
यूं तो मार्केट में रूखेपन की समस्या को दूर करने के लिए ढेरों केमिकल बेस्ड क्रीम, मॉइश्चराइजर, लोशन समेत कई प्रोडक्ट मिलते हैं, जिसके साइड इफेक्ट होने का खतरा ज्यादा रहता है। आप भी ड्राई स्किन से परेशान हैं तो आपके लिए शहद बेस्ट ऑपशन है।
शहद स्किन से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने का कैमिकल फ्री उपाय है। शहद में उच्च क्षमता के एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो स्किन के भीतर और बाहर पाए जाने वाले हानिकारक जीवाणुओं को मारने में सक्षम हैं। शहद का इस्तेमाल चेहरे पर आप पैक बनाकर और सीधे ही लगाकर कर सकती हैं। आइए जानते हैं कि स्किन की ड्राइनेस दूर करने के लिए शहद का इस्तेमाल कैसे करें।
चेहरे पर शहद लगाने से क्या होता है
ड्रूाई स्किन के लिए शहद बेहद फायदेमंद है। कुछ लोगों की स्किन हमेशा ड्राई रहती हैं तो कुछ लोगों की मौसम के बदलने के कारण ड्राई हो जाती है। ऐसे में चेहरे पर शहद लगाने से त्वचा को नमी मिलती है। बेहतर परिणामों के लिए आप चाहें तो हर रोज इसे चेहरे पर 10 मिनट लगा कर रखें और बाद में चेहरा धो लें। इसका नियमित रूप से प्रयोग करने पर आपको खुद ही परिवर्तन नजर आएगा।
चेहरा खिला-खिला दिखे, कोई दाग-धब्बे न हों ऐसी हसरत तो हर किसी की होती है, लेकिन इसे पाने के लिए क्या करना है ये सवाल हमें परेशान करता है. आज हम आपको शहद के गुणों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी स्किन को नेचुरल ग्लो देता है. शहद हमारी स्किन के लिए बेहद लाभकारी है ये तो बहुत से लोग जानते हैं लेकिन इसे कैसे इस्तेमाल करना है ताकि इसके नेचुरल गुणों का फायदा हमें मिले ये जानना जरूरी है. तो चलिए जानते हैं कि स्किन केयर के लिए कैसे हो सकता है शहद का इस्तेमाल.
चेहरे पर शहद लगाने से क्या होता है- Faayde
- चेहरे पर शहद लगाने से क्या होता है- शहद को मास्क की तरह लगाना फायदेमंद है. आप अपने हाथों में थोड़ा सा शहद ले लें फिर इसे अपने चेहरे पर फैला ले. Five-10 मिनट तक इसे चेहरे पर रखने के बाद धो लें. इसके अलावा इसे एक चम्मच छाछ और एक अंडे की जर्दी के साथ मिला कर भी पैक की तरह लगा सकते हैं. इस पैक को चेहरे पर 20 मिनट तक रखने के बाद धो लें.
- चेहरे पर शहद लगाने से क्या होता है- चेहरे पर लगे मेकअप को हम जैसे क्लींजर से साफ करते हैं वैसे ही शहद का उपयोग कर मेकअप उतारा जा सकता है. आप शहद के साथ ऑलिव ऑयल को मिलाकर चेहरे पर लगाएं, फिर इसे गर्म पानी से धो लें.
- चेहरे पर शहद लगाने से क्या होता है- अगर आपकी स्किन ड्राई हो रही है तो एक चम्मच जैतून तेल में एक चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाकर लगाएं. इस लोशन को आप ड्राई स्किन पर लगाए, आपको असर नजर आएगा.
- चेहरे पर शहद लगाने से क्या होता है- नींबू को आधा काट लें, कटे हुए हिस्से पर थोड़ा शहद डालें. अब आप इसे फेस पर लगा लें, फिर पानी से धो लीजिए. नींबू यानी कि लेमन में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो स्किन एक्सफोलिएट करने में सहायता किया करते हैं.
- चेहरे पर शहद लगाने से क्या होता है- सेब को कद्दूकस कर लें फिर इसमें आधा चम्मच शहद मिला कर चेहरे पर फैला दें. इस मिक्चर को करीब 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें फिर इसे धो लें.
*Also Read*
- Bahupad kise kahate hain
- Guna kya hota hai
- Patterns in Maths for Class 2
- Addition Sums for Class 1
- Dual Aspect Concept in Accounting