kaal worksheet for class 4- क्रिया की तीन अवस्थाएं होती हैं और इनके द्वारा ही काल की जानकारी प्राप्त होती है. अतः क्रिया के द्वारा किसी कार्य के होने या ना होने के समय के जानकारी को काल कहा जाता है.
kaal worksheet for class 4
kaal worksheet for class 4
क्रिया के जिस रूप से कार्य करने या होने के समय का ज्ञान होता है उसे ‘काल’ कहते है। दूसरे शब्दों में- क्रिया के उस रूपान्तर को काल कहते है, जिससे उसके कार्य-व्यापर का समय और उसकी पूर्ण अथवा अपूर्ण अवस्था का बोध हो।
काल के भेद- काल के तीन भेद होते है-
(1)वर्तमान काल– जो समय चल रहा है।
(2)भूतकाल– जो समय बीत चुका है।
(3)भविष्यत काल– जो समय आने वाला है।
kaal worksheet for class 4- वर्तमान काल
वर्तमान काल एवं वर्तमान काल के भेद के बारे में पूरे विस्तार से इस लेख में चर्चा की गयी है. यदि आप अंग्रेजी अनुवाद या हिंदी अनुवाद करना चाहते हैं तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है. वर्तमान काल एवं वर्तमान काल के भेद को समझने के लिए सबसे पहले काल को समझना होगा तो आइये समझते हैं, काल किसे कहते हैं और काल के भेद कितने प्रकार के होते हैं.
वर्तमान काल Example in Hindi
- राम स्कूल जाता है
- मोहन साइकिल चला रहा है
- बारिश हो रही है
- मैं किताब पढ़ रहा हूँ
kaal worksheet for class 4- भूतकाल
भूतकाल एक समय को बताता है. किसी कार्य के होने का समय हम काल के द्वारा ही निश्चित कर पाते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का लेख. आइये सबसे पहले इस लेख के विषय सूची को देख लेते हैं. इसको आइये पूरे विस्तार से समझते हैं. भूतकाल दो शब्दों से मिलाकर बना है जिसमें भूत और काल शामिल है. अतः भूतकाल को समझने के लिए सबसे पहले काल को समझना होगा. इसलिए आइये देखते हैं काल किसे कहते हैं.
भूतकाल का अर्थ होता है बिता हुआ। क्रिया के जिस रूप से बीते हुए समय का पता चले उसे भूतकाल कहते हैं। अथार्त जिस क्रिया से कार्य के समाप्त होने का पता चले उसे भूतकाल कहते हैं। इसकी पहचान वाक्यों के अंत में था , थे , थी आदि से होती है।
भूतकाल Example in Hindi
- मैं स्कूल जाता था.
- कल भारत का मैच खेला गया था.
- तुम्हारे आने के पहले मैं खाना खा चूका था.
kaal worksheet for class 4- भविष्य काल
भविष्य काल का सम्बन्ध समय से है. यदि हमको काल के बारे में स्पष्ट जानकारी होती है तो हम आसानी से समझ सकते हैं किस वाक्य में किस काल का उपयोग किया गया है. काल मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं. भविष्य काल इसी काल का एक भाग होता है.
भविष्य काल Example in Hindi
- राम कल से स्कूल जायेगा.
- मोहन कल कानपुर जायेगा.
- आप परेशान ना होना, कल तक मैं यह कल पूरा कर दूंगा.
- आज शाम तक बारिश होगी.
*Also Read*
- Samvad Lekhan in Hindi for Class 9
- Hindi Sarvanam Worksheets Pdf
- संस्कृत में अनुवाद करे
- चेहरे पर शहद लगाने से क्या होता है
- Bahupad kise kahate hain